ग्वालियर में भी ट्रेन पलटाने की साजिश
Oct 09, 2024, 10:53 AM IST
रायबरेली में भी ट्रेन को पलटाने की साज़िश. रायबरेली में जगतपुर दरियापुर स्टेशन के बीच बेनिकामा गांव के पास ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई है... लेकिन यात्री गाड़ी से पहले मालगाड़ी आ गई...मालगाड़ी के ड्राइवर ने ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर देख लिया और ब्रेक लगा.