मानसिक बीमारी, बदला या कुंठा?
Oct 16, 2024, 18:55 PM IST
कहीं जूस की दुकान में पेशाब मिलने की खबर आई. तो कहीं तंदूर में थूकने की खबर आई. ऐसी कई घटनाएं आपके सामने आईं. जिसने आपको चौंका दिया. आप सोचने पर मजबूर हो गए कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है. लेकिन क्या आप कभी ये सोच सकते हैं कि क्या आपके घर में भी कोई ऐसा कर रहा है. क्या वो आपके खाने में पेशाब जैसी गंदी चीज मिला रहा है. क्योंकि यूपी के गाजियाबाद में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. जिसने सबको चौंका दिया है. जहां एक नौकरानी आटे में पेशाब मिलाकर खाना बना रही थी.