यूपी बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है?
Jul 30, 2024, 12:41 PM IST
Yogi Vs Maurya: यूपी बीजेपी में संगठन बड़ा या सरकार बड़ी ये अब भी बड़ा सवाल बना हुआ है डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बीजेपी ओबीसी कार्यसमिति की बैठक में फिर दोहराया कि सरकार के दम पर नहीं पार्टी के दम पर चुनाव जीते जाते हैं सीएम के साथ होनेवाली बैठकों से कई मौके पर नदारद रहे केशव प्रसाद मौर्या ने कल सीएम योगी के गृह विभाग की बैठक ली जिसकी तस्वीरें उन्होने सोशल साइट पर साझा करते हुए पीएम, गृहमंत्री , जेपी नड्डा सब को टैग किया लेकिन सीएम योगी या उनके ऑफिस को टैग नहीं किया, सवाल है कि क्या यूपी बीजेपी में ALL IS WELL है आखिर केशव प्रसाद मौर्या के मन में क्या है आज TO THE POINT में इन्हीं सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे लेकिन सबसे पहले ये रिपोर्ट।