DNA: Junk Food के `मायाजाल` का विश्लेषण | Sourabh Raaj Jain
Oct 07, 2023, 12:57 PM IST
आपने कभी सोचा है कि Packaged Junk Food बनाने वाली कंपनियां लुभावनी और भ्रामक Marketing के दम पर ऐसा जाल बिछाती हैं कि उसमें बच्चे आसानी से फंस जाते हैं । और अपने शरीर को Junk Food का Dustbin बना लेते हैं । पोषण पर काम करने वाले एक Think Tank, Nutrition Advocacy for Public Interest यानी NAPi ने Junk Food बनाने वाली कंपनियों के झूठ का खुलासा किया है ।