हनुमान चालीसा का पाठ गैरकानूनी है? | Hanuman Chalisa vs Namaz Controversy | Aapka Sawal | Bengaluru
सोनम Mar 18, 2024, 23:22 PM IST Karnataka News: कर्नाटक के बेंगलुरु में सिद्दन्ना लेआउट के पास 'अज़ान' के समय लोगों के एक समूह और एक दुकानदार के बीच उस समय बहस हो गई जब एक दुकानदार ने हनुमान चालीसा बजा दिया। बताया जा रहा है कि कुछ मुस्लिम युवकों ने उनसे सवाल किया और बहस शुरू हो गई, जिसके बाद उन्होंने दुकानदार को पीट दिया। संविधान का अनुच्छेद 25 कहता है कि किसी भी व्यक्ति को भगवान के साथ खुद को जोड़ने की स्वतंत्रता है. Aapka Sawal में देखिए इसी पर बड़ी बहस.