Pakistan को भेज रहा था सेना के फोटो! Uttar Pradesh से ISI Agent गिरफ्तार
Aug 18, 2023, 15:33 PM IST
यूपी के शामली से गिऱफ्तार ISI एजेंट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है... कलीम नाम के ISI एजेंट... अपने हैंडलर से व्हाट्सऐप से संपर्क में था.. पुलिस को चैट की कॉपी मिली है... यही नहीं ISI एजेंट से सेना के अफसरों की तस्वीरें भी मिली है... कलीम 12 अगस्त को ही पाकिस्तान की जेल से छूटने के बाद भारत लौटा था... कलीम का एक भाई पहले ही जाली करेंसी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है...