ISIS Breaking:आतंकी संगठन ISIS के 4 संदिग्धों को ATS ने किया गिरफ्तार
Nov 08, 2023, 12:26 PM IST
ISIS Update: यूपी पुलिस को आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है..यूपी एटीएस ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एटीएस ने संभल से आईएसआईएस के तीन, वहीं चंदौसी से 1 संदिग्ध को गिरफ्तार किया है..यूपी एटीएस कई दिनों जिले में डेरा डाले हुए थी..एटीएम आईएसआईएस के पुणे मॉड्यूल की जांच कर रही है। उसके रडार पर यूपी के 6 जिले है..एटीएस आरोपी अर्सलान-माज़ से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई कर रही है। एटीएस को यूपी के इन जिलों में आतंकियों के स्लीपर सेल होने का शक है।