Israel Hamas War: हमास की `अंडरग्राउंड सिटी`
Nov 23, 2023, 20:45 PM IST
इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम को लेकर हुई डील अधर में है..क्योंकि आज से ही सीज़फायर की प्रक्रिया शुरू की जानी थी जो शुरू नहीं हो पाई है. इज़रायली मीडिया के मुताबिक सीज़फायर कल यानी 24 घंटे बाद शुक्रवार से लागू होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इज़रायल और हमास के बीच समझौते को लेकर पूरी तरह से रज़ामंदी नहीं हो पाई है.ये भी बताया गया है कि इज़रायल को अभी तक हमास की तरफ से रिहा होने वाले बंधकों की लिस्ट नहीं मिली है. इज़रायल के मुताबिक जब हमास के प्रतिनिधि बंधकों की लिस्ट देंगे तभी वो आगे की पहल करेंगे.