Israel Air Strike On Gaza: इजराइल की गाजापट्टी पर एयरस्ट्राइक, 2 सुरंग और दो हथियार फैक्ट्री की तबाह
Apr 07, 2023, 08:28 AM IST
इजराइल ने गाजापट्टी पर एयरस्ट्राइक की है। इजराइल का दावा है कि उसने इस हमले में 2 सुरंग और दो हथियार फैक्ट्री तबाह की है। इस ऑपरेशन को द स्ट्रांग हैंड नाम दिया गया है। इस हमले का पलटवार करते हुए गाजापट्टी ने भी जवाबी कार्रवाई में रॉकेट दागे हैं।