Israel Embassy Explosion: इजरायल एंबेसी धमाका... जांच में कौन-कौन? | NIA | NSG
Dec 27, 2023, 12:55 PM IST
Israel Embassy Explosion: इजरायल एंबेसी में धमाके के मामले में नई खबर सामने आ रही है. बता दें NIA की टीम इजरायल एंबेसी पहुंची है. NIA कल हुए धमाके की जांच के लिए पहुंची है. बता दें कल शाम संदिग्ध धमाके की NIA जांच करेगी. इसके साथ ही वहां NSG की फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है. वहीं बम डिस्पोजल स्क्वाड भी मौके पर मौजूद हैं.