Israel Hamas conflict: Modi ने युद्ध में दिया साथ तो इजरायल बोला थैंक्यू
Oct 07, 2023, 17:42 PM IST
Israel Hamas War Update: गाजा पट्टी से इजरायल पर रॉकेट हमले के बाद पीएम मोदी ने हमले पर दुख जताया और कहा कि दुख की खड़ी भारत इजरायल हैं। इसके बाद इजरायल के राजदूत ने पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए थैंक्यू कहा है। बता दें आज सुबह एक हमास ने इजरायल पर साथ 5 हजार रॉकेट दागे. हमास ने इस हमले को एक महान क्रांति का दिन बताया है. इतना ही नहीं हमास ने इस अटैक को 'ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड' नाम दिया है. इस बीच इजरायल ने हमास को चेतावनी दी है. इजरायल की वायुसेना ने हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले शुरू कर दिए हैं, इजराइल के पीएम Benjamin Netanyahu ने कहा कि हम युद्ध में हैं।