चुनाव में `इज़रायल-हमास` इफेक्ट?
Nov 01, 2023, 20:30 PM IST
आज कट्टरवाद के खिलाफ़ अपने इसी बुलडोज़रवाद को लेकर योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में चुनावी एंट्री ली। योगी ने तिजारा में एक रैली की। तमाम बातों के साथ उदयपुर के टेलर कन्हैयाल मर्डर की हत्या और दोनों हत्यारों का ज़िक्र किया। गहलोत सरकार पर तालिबानी मानसिकता को पालने-पोसने का आरोप लगाया। और कहा कि यही घटना यूपी में होती तो लोगों को पता है क्या होता। योगी का सीधा इशारा बुलडोज़र की तरफ़ था।..योगी ने कहा कि हमास और तालिबानी मानसिकता वालों का सही इलाज वही है जो इस वक्त इज़रायल कर रहा है.गाज़ा में एक-एक सटीक निशाने लगाकर कर रहा है। योगी ने कहा कि इस मानसिकता का इलाज बजरंग बली की गदा से ही हो सकता है