Israel Hamas Hostages: युद्ध डील में हमास जीता या इजरायल?
Nov 27, 2023, 02:14 AM IST
सीज़फायर के दूसरे दिन हमास ने देर रात इजरायली बंधकों के दूसरे बैच को रिहा किया । इज़रायली सेना के मुताबिक युद्धविराम समझौते के तहत अदला-बदली के दूसरे दौर में हमास ने 13 इजरायलियों और 4 विदेशियों को रिहा किया। हमास ने जिन 13 इज़रायलियों को छोड़ा उनमें 8 बच्चे और 5 महिलाएं हैं। जिनमें 3 बच्चों की उम्र 10 साल से भी कम है।