Israel-Hamas Latest News: गाज़ा में आज सीजफायर, शाम 7.30 बजे छूटेंगे बंधक
Nov 24, 2023, 18:30 PM IST
आज सुबह 10.30 बजे से इज़राइल और हमास के बीच 4 दिन के इस युद्धविराम की शुरूआत हो चुकी है. शाम 7.30 बजे हमास की ओर से 13 बंधक छोड़े जाएंगे वहीं इजरायल की ओर से 39 फिलिस्तीनी बंधकों को रिहा किया जाएगा. बता दें इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. कल इज़राइल ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की थी कि उसके पास रिहा होने वाले बंधकों के नामों की लिस्ट पहुंच चुकी है. वहीं इज़राइली सेना ने ये भी साफ किया है कि वो युद्धविराम के दौरान गाज़ा में ही मौजूद रहेंगे और अगर हमास समझौते की बातों से पलटता है तो वो हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. वहीं सीजफायर के दौरान गाजा में करीब 200 ट्रक राहत सामग्री लेकर एंट्री करेंगे.