Israel Hamas War: युद्ध के 30 दिन में क्या-क्या हुआ ?
Nov 06, 2023, 22:21 PM IST
इज़रायल ने संकेत दिए हैं कि वो किसी भी समय उत्तरी ग़ाज़ा पर बड़ा हमला कर सकता है। IDF का कहना है कि हमास की कैद से बंधकों को छुड़ाना उनकी पहली प्राथमिकता है. इज़रायली सेना का कहना है कि 31 दिन के युद्ध के बाद उसने ग़ाज़ा के दो टुकड़े कर दिए हैं. उत्तरी ग़ाज़ा में इज़रायली सेना अंदर तक घुस चुकी है. इज़रायल का कहना है कि उत्तरी ग़ाज़ा को उसने पूरी तरह से घेर लिया है. उत्तरी ग़ाज़ा में ही इज़रायली सेना और हमास के बीच शहरी जंग चल रही है. गाजा के मैदान में युद्ध के बाद से दुनिया लगभग दो धड़ों में बंटती जा रही है.. युद्ध के 30 दिन में क्या-क्या हुआ ?