Israel-Hamas War: हमास के खात्मे का `ऑलआउट प्लान`, ऐसे होगा अटैक !
Oct 21, 2023, 20:32 PM IST
युद्ध के 15वें दिन इजरायल की तरफ से हमास पर हमला जारी है. इजरायली अखबार The Times of Israel के मुताबिक इजरायल ने एयर स्ट्राइक के जरिए हमास के कई ठिकानों को तबाह कर दिया. इस दौरान इजरायल ने फिलिस्तीन के उन ठिकानों पर भी बमबारी की जहां शरणार्थियों को शरण लेने के लिए कहा गया था.