America on Diwali: दीवाली को लेकर अमेरिका का बड़ा बयान
Nov 10, 2023, 01:12 AM IST
34 दिन से इज़रायल जल रहा है.. हमास के हमले के बाद से वहां ज़िंदगी सिसक रही है.. लेकिन कहते हैं हर अँधेरे की नई सुबह होती है.. और इसी भरोसे के साथ इज़रायल के लोगों के लिए दिवाली के मौके पर उम्मीद का दीया जलाया जा रहा हैं.. यूके के पीएम ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिवाली मनाई है. दिवाली पर अमेरिका का भी बड़ा बयान आया है.