Israel Hamas War Day 48: हमास-इजरायल राज़ी, तो आखिर क्यों पलटी बाज़ी?
Nov 23, 2023, 08:08 AM IST
इजरायल-हमास से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. इजरायल हमास के बीच बंधकों की अदला बदली कल तक के लिए टल गई है. इजरायल राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष तज़ाची हानेग्बी ने बताया है कि बंधकों को शुक्रवार यानी कल तक रिहा नहीं किया जाएगा. हानेग्बी ने कहा कि पार्टियों के बीच मूल समझौते के अनुसार बंधकों की रिहाई शुरू होगी. लेकिन ये शुक्रवार से पहले नहीं होगा. आपको बता दें कि आज इजरायल और हमास दोनों ही ओर से बंधकों की रिहाई होने वाली थी. गाज़ा के लोकल समय के मुताबिक सुबह 10 बजे यानी भारतीय समय के मुताबिक दोपहर डेढ़ बजे बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया शुरु होनी थी. लेकिन अब ये टल गई है.