Israel Hamas War: इज़रायल-हमास में कैसी `डील`?
Nov 22, 2023, 20:54 PM IST
बंधकों की रिहाई को लेकर इज़रायली कैबिनेट ने हमास से डील को कल मंजूरी दे दी थी. अब 4 दिन के युद्ध विराम में हमास. इज़रायल के 50 बंधकों को छोड़ेगा. बदले में इज़रायल भी अपनी जेलों से 150 फिलिस्तीनी क़ैदियों को रिहा करेगा. यानी इज़रायल एक के बदले तीन फिलिस्तीनियों को छोड़ेगा. ये रिहाई किस्तों में होगी. जो लोग रिहा होंगे, उसमें पहले औरतें और बच्चे होंगे. दोनों तरफ़ से नामों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। 7 अक्टूबर के हमले के बाद हमास ने इज़रायल के 239 लोगों को बंधक बनाया था. यहां सवाल है कि बाक़ी 180 से ज़्यादा इज़रायली कब छूटेंगे? क्या इज़रायल उसके बाद बदले में और फिलिस्तीनी छोड़ेगा? उसमें क्या नई कंडीशन्स होंगी?