Israel-Hamas War: ब्रेक के बाद गाजा में भयंकर `वॉर` शुरू | IDF
Dec 02, 2023, 20:04 PM IST
Israel-Hamas War Update: हमास और इज़रायल के बीच चंद दिनों की शांति के बाद भीषण युद्ध शुरू हो गया है. IDF गाजा पर चौतरफा बमबारी कर रहा है. सिर्फ ग़ाज़ा ही नहीं इजरायल अपने हर दुश्मन को दोगुनी शक्ति से जवाब दे रहा है. सीज़फायर में हमास के धोखे के बाद इज़रायल का ये आक्रामक रूख बेहद भयानक है. इस बार युद्ध पहले से ज़्यादा विध्वंसक और क्रूर है.