Israel Hamas War: हमास हमले पर इंटेलिजेंस चीफ का इस्तीफ़ा
Israel Hamas War Update: जब इज़रायल की संप्रभुता पर सबसे बड़ा हमला किया गया. जब हमास के आतंकियों ने इजरायल में कोहराम मचा दिया था. आसमान से एक के बाद एक 5 हज़ार मिसाइलें दाग़ी गई. इतना ही नहीं हमास के आतंकी इज़रायल के शहरों में घुस आए थे और वहां के नागरिकों को बंधक बना लिया था.ये हमला इज़रायल की खूफिया एजेंसी की बड़ी नाकामी माना जा रहा था और अब इसके करीब 6 महीने बाद अब इस पर बड़ी खबर सामने आई है. नाकामी की ज़िम्मेदारी लेते हुए इज़रायल इंटेलिजेंस के प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया है. चीफ मेजर जनरल अहरोन हलीवा ने हमास के हमले को रोकने में नाकामयाब होने की जिम्मेदारी लेने के बाद ये फैसला किया है. इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि सैन्य प्रमुख ने हलीवा के इस्तीफे की गुजारिश को मान लिया है और उनकी सर्विस के लिए उन्हें शुक्रिया किया है.