Israel-Hamas War: ईरान ने इजरायल को दी डाली धमकी
Oct 18, 2023, 10:08 AM IST
Israel-Hamas War: आज इजरायल और हमास के बीच युद्ध को 12वां दिन हो गया है.. ईरान ने इजरायल को धमकी देते हुए कहा कि इजरायल का समय पूरा हो चुका है, इजरायल ISIS से ज्यादा खतरनाक है..इजरायल ISIS का दुश्मन है...इससे पहले खबर आई कि गाज़ा के एक अस्पताल में बम धमाके हुआ है। अचानक बम के धमाके के कारण अस्पताल में भगदड़ मच गई। हमास ने इजरायल को इस हमले के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है।