हमास पर क्या बोले इस्लामिक स्कॉलर?
Nov 03, 2023, 21:48 PM IST
इज़रायल-हमास की जंग को दो दिन बाद एक महीना पूरा हो जाएगा। इज़रायल..हमास को मिट्टी में मिलाने पर अड़ा है. वो सुरंगें जो हमास का असली अड्डा हैं। वहीं हमास और हिज़बुल्लाह ने कल फिर इज़रायल के रिहायशी इलाक़ों पर हमले किये। ..धमकी भी दी है कि इज़रायली सैनिकों ने गाज़ा में घुसकर बड़ी भूल कर दी है, अब काले बैग में पैक होकर ही लौटेंगे. हालांकि सवाल है कि हमास के पास कहां से इतने रॉकेट आ रहे हैं. इस बीच भारत पूरी दुनिया को समझाने में लगा है कि आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता, वो सिर्फ़ आतंकवाद होता है, उसे कैटेगरी में ना बांटें. जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के चीफ़ मौलाना अर्शद मदनी ने युद्ध के बीच बड़ा बयान दिया है. मदनी ने हमास को स्वतंत्रता सेनानी बताया है, जो अपने देश की आज़ादी के लिये लड़ रहा है. लेकिन बड़ा सवाल कि इज़रायल के औरतों-बच्चों पर रॉकेट दागना कौन सा स्वतंत्रता संघर्ष है, इसपर मदनी साहब का मुंह बंद है.