Israel-Hamas War: रात में इजरायली टैंक बदल देंगे गाजा का भूगोल!
Oct 14, 2023, 00:54 AM IST
युद्ध के सातवें दिन इज़रायल ने हमास के सर्वनाश का ऐलान कर दिया है। निहत्थे नागरिकों, बच्चों, महिलाओं के क़त्ल और अत्याचारों का इंतकाम लेने के लिए इज़रायल ने फ़ाइनल प्रहार की तैयारी कर ली है। इज़रायल ने उत्तरी ग़ाज़ा में रहने वाले लाखों लोगों को रातों-रात इलाक़ा छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही ग़ाज़ा पट्टी में बिजली और पानी की सप्लाई बंद कर दी है। इज़रायल ने कहा है कि अब उसके सैनिक और टैंक ग़ाज़ा में घुसेंगे और हमास के आतंकियों की क़ैद से बंधकों को छुड़ाएंगे। इस दौरान उनके सामने जो भी आएगा वो मारा जाएगा। यानी आज की रात पूरी ग़ाज़ा और ख़ासतौर पर हमास के आतंकियों पर भारी है। मुमकिन है कि कल ग़ाज़ा का भूगोल बदला हुआ नज़र आए।