Israel Hamas war: गाज़ा में इजरायल का ऑपरेशन `उरी`!
Oct 27, 2023, 19:48 PM IST
Israel Tanks in Gaza: इजरायल में 7 अक्टूबर को हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों से इजरायल भारत के ऑपरेशन 'उरी' की तरह निपट रहा है! हमास के खत्म करने के लिए रात को इजरायल के लड़ाकू विमान निकल रहे हैं और हमास के ठिकानों को उनकी कब्रगाह बना रहे हैं। इससे पहले खबर आई कि गाज़ा-लेबनान में इजरायली सेना ने डबल स्ट्राइक की है..जहां गाज़ा में घुसकर इजरायली टैंकों और सेना ने ग्राउंड ऑपरेशन किया..वहीं लेबनान में इजरायल के हमलें में 50 आतंकियों को मार गिराया।