Israel Hamas War: इजरायल की बड़ी धमकी..`गाजा को कब्रिस्तान बना देंगे`!
Nov 07, 2023, 23:51 PM IST
ग़ाज़ा में सुबह की शुरुआत इसी तरह से तोप के धमाकों से होती है... और जैसे जैसे दिन बीतता है.... बमों की गिनती बढ़ती जाती है ।इजरायल के सैकडों टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां...उत्तरी ग़ाज़ा में ग़ाज़ा सिटी के पास पहुंच गई हैं...कभी भी ग़ाज़ा सिटी के अंदर ज़मीनी जंग शुरू हो सकतकी है..ग़ाज़ा में 27 अक्टूबर से शुरू हुए ग्राउंड ऑपरेशन में इज़रायल के 31 सैनिक भी मारे जा चुके हैं इज़रायली सेना का दावा है कि उसने उत्तरी ग़ाज़ा के बीचो-बीच हमास के गढ़ पर कब्ज़ा कर लिया है.. इज़रायल के हमलों ने ग़ाज़ा में कोहराम मचा रखा है। ग़ाज़ा स्थित हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मौत और तबाही के जो आंकड़े दिए हैं वो हैरान करने वाले हैं.