Israel-Hamas War News: युद्धविराम के बीच हमास का बड़ा दावा, मारे गए 14,854 फिलिस्तीनी
Nov 24, 2023, 18:53 PM IST
Israel-Hamas War Update: आज सुबह 10.30 बजे से इज़राइल और हमास के बीच 4 दिन के इस युद्धविराम की शुरूआत हो चुकी है. वहीं सीजफायर के बीज इजरायल हमास युद्ध से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बता दें हमास ने दावा किया है कि युद्ध में अब तक 14 हजार 854 फिलिस्तीनी मारे गए- हैं. एक दिन में 300 की मौत हो रही है. तो वहीं अभी भी 7000 से ज्यादा फिलीस्तीनी भी लापता हैं.