Israel Hamas War News: फिलिस्तीनी कैदियों की लिस्ट के साथ इजरायल ने जारी की बंधकों की तस्वीर!
Nov 22, 2023, 14:08 PM IST
Israel Hamas War Day 47: इजरायल-हमास के बीच बंधकों की रिहाई को लेकर हुए समझौते पर बड़ी खबर आ रही है. इजरायल ने उन महिलाओं और बच्चों की तस्वीर जारी की है जिन्हें हमास ने बंधक बनाया हुआ है और इन्हीं में से 50 बंधकों को रिहा किया जाएगा. इसके साथ ही इजरायल ने उन 300 फिलिस्तीनी नागरिकों की भी लिस्ट जारी की है जिन्हें इजरायली सेना ने गिरफ्तार किया था या फिर हिरासत में लिया था. वहीं इस समझौते के तहत इजरायल भी फिलिस्तीन के 150 नागरिकों को रिहा करेगा, साथ ही इजरायल का कहना है कि अगर 4 दिन के बाद हमास उसके और बंधकों की रिहाई करता है तो वो इस लिस्ट में शामिल बाकी फिलिस्तीनी नागरिकों को भी रिहा कर सकता है. हमास इजरायल के जितने बंधक छोड़ेगा उसी अनुपात में इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई करेगा.