Israel Hamas War News Today: गाजा ने हमास की एयर कैपेविलिटी को `उड़ाया`
Oct 11, 2023, 12:04 PM IST
Israel Hamas War News Today: इजरायल के हमास पर लगातार हमले जारी है।
गाजा ने हमास की एयर कैपिविलिटी और एयर डिटेक्शन कैपेविलिटी को निशाना बनाया है..इजराइली सेना ने बताया कि हमास के पास इजरायली विमानों को ट्रैक करने के उपकरण थे। इससे पहले खबर आई कि हमास के वॉर रूम पर किए हमले में हमास की सुरंगों को बर्बाद किया गया है, वहीं हमास को फंड करने वाले दो बैंकों को भी तबाह किया गया है।