Israel Hamas War News Today: `यहूदियों के साथ हुए नरसंहार की याद दिला दी`
Oct 11, 2023, 07:06 AM IST
Israel Hamas War News Today: इजरायल के हमास पर लगातार हमले जारी है। गाज़ा पट्टी के रिमल शहर में जोरदार धमाके की सूचना मिली है। इजरायल ने आतंकियों के ठिकानों पर निशाना पर निशाना किया है। इजराइल पर अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden का बड़ा बयान आया है, बाइडेन ने कहा कि ये युद्ध नहीं हमास का नरसंहार है, हमास ने जो किया उसने यहूदियों पर हुए अत्याचार की याद दिला दी।