गाजा में तबाही देख इजरायल के आगे हमास ने टेक दिए घुटने?
Oct 17, 2023, 02:05 AM IST
हमास पर जारी हमलों के बीच इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। नेतन्याहू ने कहा है कि ज़मीन, समुद्र और आसमान से हमास पर फ़ाइनल अटैक होगा. हमास को मिटाने के मिशन में अमेरिका पूरी तरह से इज़रायल के साथ खड़ा है। हालांकि उन्होंने नेतन्याहू को चेताते हुए कहा है कि ग़ाज़ा पर कब्ज़ा करना इज़रायल की बड़ी भूल साबित हो सकती है.