Israel Hamas War News: हमास के लिए कतर का क्या है नया हथकंडा
Nov 09, 2023, 10:45 AM IST
हमास-इजरायल युद्ध को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है... सूत्रों के मुताबिक कतर हमास के कब्जे में इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए बात कर रहा है... इसके साथ ही आपको बता दें कि हमास और कतर के बीच सम्बंध काफी अच्छे हैं. वहीं इसके चलते अगर ये बातचीत कामयाब होती है तो मानवीय युद्धविराम के बदले एक-दो दिन में हमास 10 से 15 इजरायली बंधकों को छोड़ सकता है. बता दें आतंकी संगठन हमास के कई नेता कतर में ही है.