Israel Hamas War: युद्धविराम के बीच फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा दावा
Nov 26, 2023, 09:39 AM IST
Israel Hamas War Update: फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि वेस्ट बैंक में इज़रायली सेना के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है और 7 घायल हुए हैं. फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक- शनिवार को वेस्ट बैंक शहर जेनिन में इज़रायली सेना ने कम से कम दो फ़िलिस्तीनी लोगों को मार गिराया है. जबकि 7 लोग घायल हुए हैं. दो की हालत गंभीर होने का दावा किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी ने दावा किया है कि इज़रायली सेना ने शनिवार शाम को कई दिशाओं से जेनिन पर हमला किया, गोलियां चलाईं और सरकारी अस्पतालों और रेड क्रिसेंट सोसाइटी के मुख्यालय को घेर लिया.