Israel-Hamas War: भारत के इस प्लान ने उड़ाई हमास की नींद ?
Oct 26, 2023, 17:28 PM IST
India Middle East Corridor Israel-Palestine War Update: इजरायल-हमास के बीच युद्ध 20वें दिन भी लगातार जारी है.. हमास के हमलों के पीछे बाइडेन का बड़ा दावा किया है..बाइडेन ने कहा कि ये हमला भारत मिडिल ईस्ट यूरोप कॉरिडोर की वजह से संभव हुआ है..दुनिया के गेमचेंजर इस कॉरिडोर में रेल नेटवर्क के साथ शिपिंग नेटवर्क भी होगा..ये भारत के मुंबई से लेकर सयुक्त अरब अमीरात तक शिपिंग नेटवर्क होगा..वहीं पूरे मिडिल ईस्ट के देशों में रेल नेटवर्क तैयार होगा।