Israel Hamas War Upate: मोदी का `स्पेशल मैसेज`! ..वर्ना आतंकी सब मिटा देंगे!
Oct 14, 2023, 03:31 AM IST
7 दिन से चलने वाले इज़रायल और फिसिस्तीन के युद्ध पर भारत के प्रधानमंत्री आज पहली बार बोलें, आज दिल्ली में पीएम मोदी ने पी 20 सम्मेलन का उद्घाटन किया, इस दौरान मोदी ने आतंक पर कड़ा प्रहार किया, इजरायल में युद्ध के बीच कई ऐसे भारतीय हैं जो इजरायल में फंसे हुए हैं. भारतीय नागरिकों को ऐसी हालात में देखते हुए भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय लांच करा है. इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा।