Israel Hamas War Update: गाजी पट्टी में घुसे लड़ाकू विमानों बरपाया कहर
Oct 08, 2023, 12:10 PM IST
Israel Hamas War Update: गाजी पट्टी में घुसे इजरायली लड़ाकू विमानों कहर बरपाया है..वहीं इजरायल पर हमास के अब भी जारी हैं, इन हमलों में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इससे पहे खबर आई थी कि हमास के आतंकियों ने जर्मनी की महिला को बंधक बना लिया है, वहीं आतंकियों ने महिला के साथ बदसलूकी भी की है। आतंकियों ने महिला को मारा, कपडे़ फाड़ दिए और जबरन गाड़ी में भरकर उसको अपने साथ ले गए। हमले से गुस्साया इजरायल ने हमास पर बड़े हमले का प्लान बना लिया है..इजरायल के टैंकों का बड़ा काफिला गाजा पट्टी की ओर बढ़ गया है..टैंकों के गाजा में पहुंचने के साथ हमास की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।