Israel Hamas War Update: हमास ने इजरायली सेना तीन अफसरों को मारा
Oct 08, 2023, 10:20 AM IST
Israel Hamas War Update: हमास ने इजरायली सेना तीन अफसरों को मार गिराया है, मारे गए अफसरों के नाम कर्नल जोनाथन, मेजर ओफर और अहरोल को मार दिया है। इससे पहले खबर आई थी कि इजरायल में हमास के हमले के बाद इजरायल की सेना आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, यहां की सेना ने 10 आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले आतंकी संगठन हमास ने अपने साथियों की रिहाई के नई चाल चली है...सूत्रों से खबर हैं कि बंधकों के बदले इजरायल की कैद में अपने साथियों की रिहाई चाह रहा है। बता दें कि ये हमास की पुरानी रणनीति रही है। गाजा पट्टी से इजरायल पर रॉकेट से हमला हुआ है. एक साथ 5 हजार रॉकेट दागे गए थे. इस हमले के पीछे और कोई नहीं फिलिस्तान का आतंकी संगठन हमास है.