इजरायल युद्ध अपराध के लिए अमेरिका जिम्मेदार -ईरान
Oct 18, 2023, 02:37 AM IST
Israel War Latest Update: इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 3900 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इनमें करीब 1,300 इजरायली और 2,670 फिलिस्तीनी शामिल हैं. बाइडेन 'इजरायल' और उसके बाद जॉर्डन की यात्रा पर जाने वाले हैं. इजरायल के हमलों पर ईरान के नेता खामेनेई का बयान आया है 'युद्ध अपराध के लिए अमेरिका जिम्मेदार है. गाजा पर बमबारी फौरन रुके नहीं तो मुस्लिमों को रोकना मुश्किल.