आसमान में इजरायली लड़ाकू विमान, पलक झपकते ही तबाह हो गया हमास !
Oct 14, 2023, 07:42 AM IST
Israel Hamas War Update: इजरायल ने जोरदार बमबारी करके कई इमारतों को खंडहर बना दिया..इजरायली वायुसेना ने हमास के ड्रोन लॉन्च पैड को सेकेंडों मलबे में तब्दील कर दिया। अभी तक दोनों ओर से 2800 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इजरायल-हमास युद्ध के बीच यूएन के बयान पर इजरायल भड़क गया है. इसी बीच मिस्र ने इजरायल को चेतावनी दी है और गाजा बॉर्डर पर अपनी सेना उतार दी है.