Israel Hamas War Update: गाजा के मुर्दाघरों में नहीं बची जगह
Oct 16, 2023, 11:12 AM IST
Israel Hamas War News: इजरायल- हमास के बीच वार पलटवार लगातार जारी है. इसके चलते गाज़ा में कई लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें गाज़ा में मुर्दाघरों की कमी हो गई है और कब्रिस्तान में भी अब कोई जगह खाली नहीं है. इसके चलते आइसक्रीम के ट्रकों में लाशों को रखा जा रहा है.