Israel Hamas War Update: कौन है इजरायल का टारगेट नं. 1 सिनवार?
Nov 09, 2023, 02:42 AM IST
हमास के आतंकी याह्या सिनवार को IDF ने घेर लिया है. इजरायल ने दावा किया है कि वो उस बंकर के करीब है, जहां सिनवार छिपा है. हमास की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इज़रायली सेना ने गाज़ा पट्टी में आतंकियों को गढ़ को पूरी तरह घेर लिया है। 7 अक्टूबर के हमले का बदला पूरा करने के लिए IDF अब आखिरी प्रहार करने की तैयारी में है। वहीं मौत नज़दीक देख आतंकी घुटनों पर आ चुके हैं और जान बचाने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं, लेकिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि हमास पर कोई रहम नहीं होगी.