Israel Hamas War: Update: युद्ध पर मोदी की बात मानेगा इजरायल?
Oct 13, 2023, 21:12 PM IST
Israeli Army Attack on Hamas: इजरायल और हमास के बीच युद्ध खौफनाक रूप ले चुका है. इजरायली सेना गाजा में घुसकर ऑपरेशन करने की तैयारी में है. हमास के आतंकियों पर टूट पड़ी है इजरायली सेना. गाजा पट्टी पर बमबारी जारी है और इसी बीच इजरायल-हमास युद्ध पर मोदी ने दुनिया को आतंकवाद पर आईना दिखाया है और शान्ति का संदेश दिया है.