Israel Hamas War Updates: गाजा में हमले रोकने की शर्त क्या है?
Nov 07, 2023, 21:27 PM IST
Israel Hamas War Updates: इजरायल हमास जंग के 32वें दिन इजरायल को एक और बड़ी कामयाबी मिली । 7 अक्टूबर के आतंकी हमले में शामिल हमास का एक और कमांडर ढेर हो गया । इस बीच इजरायल ने हमास पर हमला और तेज करने से पहले गाजा के लोगों को निकलने के लिए एक नया रास्ता बनाया है. इजरायल हमास के बीच जंग रोकने की कोशिश दुनिया के कई मुल्क कर रहे हैं..लेकिन अभी तक कोई भी देश इजरायल को युद्धविराम के लिए मना नहीं पाया है. गाजा पट्टी में चल रही जंग कब और कैसे रुकेगी इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। अमेरिका की कई कोशिशों के बाद भी इज़रायल ने अस्थाई युद्ध विराम की अपील खारिज कर दी है। IDF के डबल अटैक से हमास की जड़े हिल चुकी हैं.