Israel-Hamas War Updates: शरणार्थी कैंपों से दबोचे गए आतंकी
Oct 20, 2023, 17:10 PM IST
Gaza Patti Terrorist Arrested : इजरायल-हमास युद्ध से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है.इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने नूर अल शरणार्थी कैंपों से 20 आंतकियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 12 आतंकी गिरफ्तार किया गए हैं। इससे पहे खबर आई कि हमास ने इजरायल पर फिर से रॉकेट हमला कर दिया है. इजरायल के अशदोद और अश्कलोन में हमला किया है और ये गाजा से रॉकेट दागे गए हैं.