इजरायली पीएम का बयान कहा- `यह युद्ध हमास ने शुरू किया है`
Mon, 06 Nov 2023-7:28 am,
इजरायल-हमास भीषण युद्ध को अब एक महीना का समय हो गया है. इसी बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान सामने आ गया है. उनका कहना है कि यह युद्ध हमास ने शुरू किया है और खत्म हम करेंगे. हमास हमें खत्म करना चाहता है. इजरायली सेना हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रही है. अमेरिका-ब्रिटेन-फ्रांस समेत दुनिया के कई बड़े देश इजरायल के साथ है.