Israel Palestine Conflict Update: हमास की `हवा` निकल गई है!
Oct 10, 2023, 02:23 AM IST
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने नौसेना के ‘फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ को इजराइल की सहायता के लिए तैयार रहने के मकसद से पूर्वी भूमध्य सागर जाने का आदेश दिया है. ऑस्टिन ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड, इसके लगभग 5,000 नौसैन्य कर्मियों और युद्धक विमानों के साथ क्रूजर और विध्वंसकों को भेजा जाएगा. तो वहीं इजरायल ने हमास को सबक सिखाने के लिए अपनी रिजर्व सैन्य टुकड़ी के उतारने का फैसला लिया है.