Israel Iran Conflict: इज़रायल नहीं मानेग... युद्ध होकर रहेगा ?
Israel Iran Conflict: 13 अप्रैल को इज़रायल पर हुए ईरान के हमले के बाद से ही बदला लेने को इज़रायल बेताब है. अब ये लगभग साफ हो चुका है कि जल्द ही इज़रायल जवाबी कार्रवाई करने वाला है. जहां अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश इज़रायल को रोक रहे हैं. वही नेतन्याहू ने अब साफ कर दिया है कि इज़रायल किसी दबाव के आगे झुकने वाला नहीं है. अपनी वॉर कैबिनेट में नेतन्याहू ने ये बात कही है. इसके अलावा इज़रायल लगातार हमले भी कर रहा है. लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों को फिर निशाना बनाया गया. हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और इसके बीच एक बुरी खबर ये भी है कि हमास और इज़रायल के बीच एक बेहद अहम मध्यस्थता करने वाला कतर भी अब इससे पीछे हटने वाला है. कतर के पीएम के मुताबिक उसकी मध्यस्थता का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है.