Badhir News: लेबनान में इज़रायल ने एयरस्ट्राइक कर मचा दी भारी तबाही
Sep 28, 2024, 18:15 PM IST
Badhir News: इज़रायली हमले में हिज़बुल्लाह का चीफ Hassan Nasrallah ढेर। बता दें कि लेबनान में इज़रायल ने एयरस्ट्राइक कर भारी तबाही मचा दी है। हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर इज़रायल ने एयर स्ट्राइक की है। इस हमले में हिज़बुल्लाह के दो कमांडर ढेर हो गए हैं।