हिजबुल्लाह के घर में घुसा इजरायल!
Oct 01, 2024, 14:54 PM IST
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद इजरायली सेना ने लेबनान में जमीनी हमला शुरू कर दिया है. इजरायल की सेना की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आईडीएफ के जवान लेबनान के अंदर घुस गए हैं. जमीनी हमला उत्तरी सीमा के लेबनानी गांवों पर किया गया है. इजरायल की ओर से कहा गया है कि हिजबुल्लाह आतंकी इनका इस्तेमाल उत्तरी इजरायल में हमला करने के लिए करते हैं. लेबनान में शुरू हुआ जमीनी अभियान सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किए जा रहे हैं. इस जमीनी अमियान के लिए आईडीएफ के सैनिकों ने हाल के महीनों में तैयारी की है. इस अभियान में आईडीएफ को इजरायली वायु सेना की भी मदद मिलेगी. जानकारी के लिए बात दें कि 2006 के बाद पहली बार इजरायली सेना लेबनान के अंदर घुसी है.