Israel on India-Maldives Dispute: मालदीव से तनातनी के बीच भारत को इज़रायल का साथ
Jan 08, 2024, 17:52 PM IST
Israel on India-Maldives Dispute: मालदीव से तनातनी के बीच भारत को अब इज़रायल का साथ मिल गया है. इज़रायल ने कहा है लक्षद्वीप में साथ काम करने को वे तैयार हैं. उन्होंने कहा समुद्री जल के शुद्धिकरण के प्रोजेक्ट में साथ का करने को तैयार हैं.